एप डाउनलोड करें

America vs North Korea : अमेरिकी पाबंदियों को किम जोंग का जवाब, 1 माह के भीतर उत्तर कोरिया ने तीसरी बार किया मिसाइल परीक्षण

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 15 Jan 2022 04:04 PM
विज्ञापन
America vs North Korea : अमेरिकी पाबंदियों को किम जोंग का जवाब, 1 माह के भीतर उत्तर कोरिया ने तीसरी बार किया मिसाइल परीक्षण
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने बुधवार को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में उसके पांच लोगों पर प्रतिबंध लगाया। लेकिन ने प्रतिबंधों की खिल्ली उड़ा तीसरा मिसाइल का परीक्षण कर डाला। उत्तर कोरिया ने आगाह किया कि अमेरिका टकराव वाला रुख बरकरार रखता है तो वह और कदम उठाएगा। उधर, बाइडन प्रशासन का कहना है कि वह संयुक्त राष्ट्र से नए प्रतिबंधों की मांग करेगा।

अमेरिका ने ये प्रतिबंध उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रमों के लिए उपकरण और प्रौद्योगिकी प्राप्त करने में भूमिका को लेकर लगाए थे। उधर, मिसाइल दागे जाने के कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षणों को लेकर बाइडन प्रशासन की तरफ से लगाई गईं नई पाबंदियों की निंदा की। उत्तर कोरिया के आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCN) ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण को सही ठहराकर इसे आत्मरक्षार्थ अभ्यास बताया। इससे पहले उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा था कि परीक्षण से देश की परमाणु युद्ध से बचाव की क्षमता में इजाफा होगा।

उधर, दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस महीने यह तीसरी बार है जब उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया है। अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के कारण उस पर नयी पाबंदियां लगाई हैं और समझा जाता है कि यह परीक्षण उन्हीं पाबंदियों के जवाब में किया गया है।

के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि मिसाइल पूर्व की दिशा में दागी गई। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मिसाइल कहां जाकर गिरी। उन्होंने मिसाइल के बारे में विस्तार से कोई और जानकारी नहीं दी। जापानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने भी कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के इस परीक्षण का पता चला और वह निश्चित रूप से एक बैलिस्टिक मिसाइल है।

जापान के तट रक्षक ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा कि एक चीज समुद्र में गिरी थी। तट रक्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के साथ-साथ पूर्व चीन सागर और उत्तर प्रशांत के बीच मौजूद जहाजों से आग्रह किया है कि वो स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next