एप डाउनलोड करें

मोबाइल गेम खेलते हुए टोकते थे पिता, तो 17 साल के बेटे ने कर दी पिता की हत्या

गुजरात Published by: Paliwalwani Updated Sat, 04 Sep 2021 11:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुजरात. मोबाइल हम लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन उसी मोबाइल के चलते लोगों की ज़िंदगी भी तबाह हो रही है. एक ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां पिता ने जब अपने नाबालिग बेटे को मोबाइल गेम खेलने से टोका तो बेटे ने अपने पिता की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी.

यह वारदात सूरत शहर के इच्छापोर थाना क्षेत्र में आने वाले कवास गांव में रहने वाले अर्जुन अरुण सरकार के साथ हुई. अर्जुन सरकार अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ यहां एक मकान में रहते थे. मंगलवार के दिन अर्जुन अरुण को उसकी पत्नी डॉली बेहोशी की हालत में सूरत के नई सिविल अस्पताल लेकर आई थी, जहां डॉक्टर ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया था.

पत्नी डॉली और उसके नाबालिग बेटे ने अस्पताल के डॉक्टर को उस वक्त बताया था कि अर्जुन आठ दिन पहले बाथरूम में गिर गए, तब उन्हें चोट लगी थी, मंगलवार को वो सो गए फिर उठे ही नही थे. मृतक अर्जुन सरकार की पत्नी डॉली और उनके नाबालिग बेटे की बातों से अस्पताल के डॉक्टर को शक हुआ तो उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने का फैसला लिया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि अर्जुन की मौत गला दबाने से हुई थी. इस मामले की सूचना इच्छापोर पुलिस को दी गई. इसके बाद पूछताछ में 17 वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि वो सारा दिन मोबाइल पर गेम खेलता रहता था, जिसको लेकर उसके पिता अर्जुन सरकार उसे टोकते रहते थे, मंगलवार को उसने सोते हुए अपने पिता का गला दबाकर मार डाला

पुलिस ने फ़िलहाल मृतक अर्जुन सरकार की पत्नी डॉली और नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर आगे की क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है. मोबाइल में गेम खेलने से टोकने को लेकर सूरत में हुई वारदात ने हर किसी को चौंका दिया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next