एप डाउनलोड करें

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का पोस्टर विमोचन- अहमदाबाद कार्यकारिणी का गठन

गुजरात Published by: jugolkisor Paliwal Updated Tue, 20 Sep 2016 12:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुजरात। अहमदाबाद महानगर में पालीवाल समाज का एक दिवसीय स्नेह सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें पूरे भारतवर्ष से ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए। समारोह में युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित के साथ अनेक कार्यकŸार्ओं की गरिमापूर्ण मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चाँद लग गए। समारोह के दौरान युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित के साथ समस्त कार्यकारिणी द्वारा युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का पोस्टर विमोचन किया।

सोहन जोशी अध्यक्ष, प्रकाश पालीवाल संगठन मंत्री के साथ कार्यकारिणी गठन

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित, भवानी जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि अहमदाबाद शाखा का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सोहन जोशी, उपाध्यक्ष गोपाल जोशी, महामंत्री मयंक पालीवाल, संगठन मंत्री प्रकाश पालीवाल को नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी को माला व उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात श्री योगेश पुरोहित ने अपने अपने साथियों के साथ अहमदाबाद शाखा के सभी सदस्यों को बधाई दी व समाजहित को सर्वोपरि रखते हुए ब्राह्मण समाज के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करने की अपील की। जिसका सभी ने समर्थन कर उनका सहयोग करने का भरोसा दिलाया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जल भविष्य की मंगल कामना।

आज भी मौजूद थे

कार्यक्रम में सर्वश्री अहमदाबाद पालीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीलाल पालीवाल, मढ़ महादेव मंडल मुम्बई के अध्यक्ष डीएल पालीवाल, मुम्बई ब्रह्मशक्ति शाखा के अध्यक्ष ललित पालीवाल व राजसमंद शाखा से भूपेन्द्र पुरोहित, शांतिलाल पालीवाल, ओम पालीवाल, कमलेश पालीवाल, दिलीप पालीवाल, ब्रजसुंदर पालीवाल, भवानी जोशी, गिरीराज पालीवाल, राकेश पालीवाल, रणजीत जोशी मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next