नई दिल्ली.
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) की ओर से विभिन्न डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर ओटोपे का ऑप्शन दिया जाता है और ये कहीं न कहीं एक काम का फीचर भी है लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब हमें जानकारी ही न हो और हमारे खाते से हर महीने कुछ रकम कट रही हो।
हर महीने पैसे कम क्यों हो रहे हैं और ये देखने के लिए जब चेक करते हैं तब पता चलता है कि कभी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म या किसी सर्विस के लिए हमने सदस्यता ली थी और इस वजह पैसे कट रहे हैं। भूले बिसरे अगर आपसे यूपीआई ऑटोपे का ऑप्शन ऑन हो गया है तो पैसे खुद-ब-खुद कट हो जाते हैं।
अगर आप जानते हैं कि आपने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, Z5, सोनीलिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन ले रखा है। इसके अलावा यूट्यूब सब्सक्रिप्शन, बिजली बिल, पानी बिल, डीटीएच रिचार्ज जैसे भुगतान के लिए हर महीने प्रक्रिया को अपनाना नहीं चाहते हैं और खुद-ब-खुद पैसे कट हो जाए। इसके लिए UPI AutoPay का कई यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
लेट पेमेंट से बचने या हर महीने बार-बार उसी प्रक्रिया को अपना और सेम अमाउंट पे करने की झंझट से छुटकारा पाने के लिए यूपीआई ओटोपे की सुविधा काम की साबित हो सकती है। हालांकि, समस्या तब होने लगती है जब हमें ये जानकारी ही न हो कि किसी सर्विस के लिए ओटो पे का ऑप्शन ऑन है। ऐसे में जरूरी है कि आप सेटिंग में इस ऑप्शन को बंद कर दें।
बिना जरूरत की सर्विस के लिए अगर यूपीआई ओटोपे ऑप्शन ऑन है तो इसे बंद करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा और मिनटों में सेटिंग्स से आप इसे बंद कर सकेंगे। आइए इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका जानते हैं।