एप डाउनलोड करें

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और भाजपा में तु...तु...मैं....मैं...

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 27 Oct 2021 10:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर कहा कि ये विपक्ष के रुख का समर्थन है. राहुल के बयान पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, “लोकतंत्र को बचाना है. भारत के संविधान पर भारतीय जनता पार्टी हमला कर रही है. यही राहुल गांधी की वोकैबुलरी है.“ संबित पात्रा ने कहा, “राहुल जी का और भ्रम का रिश्ता रहा है. झूठ बोलना उनकी आदत है. उनके पास कुछ नया नहीं है. लोकतंत्र खतरे में है. लोकतंत्र को बचाना है. बार-बार यही बात करते हैं. हर बार उनके एक तरह के बयान होते हैं. आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर राहुल जी ने वहीं बयान दिए जो बार-बार कहते थे. इस मामले को लेकर आप कोर्ट में नहीं गए थे. कोर्ट में चर्चा के बाद कोर्ट ने फैसला दिया है, जिसमें सरकार ने कहा था कि एक्सपर्ट कमेटी इसकी जांच करे और कोर्ट में आज वहीं हुआ है.“

Sambit Patra on Rahul Gandhi : संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी लोकतंत्र का पालन करती है. जब मंत्री ने संसद में बयान दिया था तब कांग्रेस का किस तरह का बर्ताव रहा सबने देखा. किस तरह से बयान को फाड़ दिया गया.  

बता दें कि पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए आज के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि कोर्ट ने हमारी बात पर मुहर लगाई है. हमने बीते संसद सत्र में पेगासस का मुद्दा उठाया था, हमें लगा कि यह लोकतंत्र की जड़ों पर हमला है. हमने संसद ठप की. राहुल गांधी ने कहा, “उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि वह पेगासस जासूसी मामले की जांच करने जा रहा है, एक बड़ा कदम है और सच्चाई के सामने आने को लेकर आश्वस्त हूं.“

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next