नई दिल्ली. Windlas Biotech और Devyani internationa का IPO धड़ाधड़ बिके. देवयानी इंटरनेशनल के IPO को जहां 116.71 गुना अभिदान मिला. वहीं विंडलास बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अंतिम दिन 22.46 गुना अभिदान मिला. विंडलास बायोटेक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी है. जबकि देवयानी पिज्जा हट, केएफसी तथा कोस्टा कॉफी की भारत में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. इन दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग 17 अगस्त 2021 को हो सकती है. 11 अगस्त 2021 को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा. Devyani international के 1,833 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 13,13,77,91,700 शेयरों की बोलियां मिलीं. आईपीओ का आकार 11,25,69,719 शेयरों का है. पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 95.27 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 213.06 गुना तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 39.51 गुना अभिदान मिला. आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई है.