एप डाउनलोड करें

ब्लूटूथ इयरफोन में हुए ब्लास्ट से एक युवक की मौत

जयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 07 Aug 2021 02:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर. राजस्थान के गुलाबी शहर में ब्लूटूथ इयरफोन में हुए धमाकेदार ब्लास्ट होने के चलते एक युवक की मौत हो गई है. अचानक इयरफोन के दोनों बड्ज़ धमाके के साथ फट गए और राकेश के दोनों कान से खून बहने लगा. परिजनों ने नज़दीक के सिद्धि विनायक अस्पताल ले गए जहां उसकी जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. देश में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई है, जहां मोबाइल और पावर बैंक में ब्लास्ट होने के चलते किसी ना किसी प्रकार का नुकसान हुआ है. लेकिन ब्लूटूथ इयरफोन में विस्फोट का ये पहला मामला माना जा सकता है. दरअसल, मामला जयपुर से करीब पचास किलोमीटर दूर चौमु इलाके के उदयपुरिया गांव का है. जहां राकेश नागर अपने घर में मोबाइल फोन पर गाने सुन रहा था. उसने अपने मोबाइल में ब्लूटूथ इयरफोन अटैच कर रखा था और दोनों कानों पर ब्लूटूथ बड्ज़ लगे हुए थे. राकेश नागर के परिजनों के अनुसार करीब 28 साल का राकेश अक्सर इयरफोन लगाकर ही फोन पर बात किया करता था और वो मोबाइल पर गाने भी सुनता रहता था. राकेश को अस्पताल में लाए जाने पर उसको डॉक्टर एल एन रुण्डला ने संभाला था. डॉ रुण्डला के अनुसार राकेश की मौत संभवत : कार्डियक अरेस्ट से हुई है. जब इयर फोन फटे तो जोर की आवाज हुई जिसकी वजह से राकेश को कार्डियक अरेस्ट हो गया. वहीं, इस हादसे को लेकर लोगों ने आश्चर्य जताई है कि लोग तो कान को मोबाइल से खतरे से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईयर फोन भी सुरक्षित नहीं है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next