एप डाउनलोड करें

SBI के ग्राहक ध्यान दें, 22 जुलाई को UPI सर्विस रहेगी बंद, जानिए टाइमिंग

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Mon, 21 Jul 2025 11:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली.  देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के जरिए लेनदेन करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. बैंक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि 22 जुलाई 2025 को रात 12:15 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक यानी कुल 45 मिनट के लिए UPI सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.

बैंक ने बताया कि यह रुकावट एक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते होगी ताकि सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके. इस दौरान ग्राहक  की सामान्य UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, एसबीआई ने यह भी कहा है कि UPI Lite सर्विस इस दौरान चालू रहेंगी. बैंक ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है.

क्या है UPI Lite?

बता दें कि यूपीआई लाइट एक पेमेंट सॉल्यूशन है. यूपीआई के लाइट वर्जन को यूपीआई लाइट कहते हैं. यूपीआई के पेमेंट पर आपको 6 या 4 डिजिट की यूपीआई पिन जरूरत पड़ती है, यूपीआई लाइट के जरिए बिना पिन के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

कैसे एक्टिवेट करें यह फीचर

  • सबसे पहले पेटीएम/फोनपे/गूगलपे/भीम ऐप को ओपन करें
  • अब ‘यूपीआई लाइट एक्टिवेट’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • अपना बैंक अकाउंट चुनें जिसे आप यूपीआई लाइट के साथ पैसे ऐड करने के लिए लिंक करना चाहते हैं.
  • वॉलेट में ऐड करने के लिए रकम डालें.
  • यूपीआई पिन डालें.
  • इसके बाद आपका यूपीआई लाइट वॉलेट अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next