एप डाउनलोड करें

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं, विशेष ट्रेनें भी रहेगी निरस्त : ये ट्रेनें हुई रद

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sat, 09 Apr 2022 09:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से ट्रेन के जरिये पंजाब और हरियाणा का सफर रविवार को मुश्किलों भरा होने वाला है, ऐसे में इसके लिए अभी से तैयार हो जाएंगे। दरअसल, नई दिल्ली से प्रस्थान करके हरियाणा और पंजाब के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को रविवार को परेशानी का सामना करना पड़ेगा,  क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। इसके साथ ट्रेनों के आवागमन के मद्देनजर कई के मार्ग में भी बदलाव किया गया है, इससे यात्रा में अधिक समय लगना तया है।

विशेष ट्रेनें भी रहेगी निरस्त

इस बाबत रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बादली व होलंबी कलां तथा सोनीपत व सांदल कलां स्टेशनों के बीच पुल पर काम चल रहा है। इस कारण रविवार को चार घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र विशेष (04449) तथा कुरूक्षेत्र-पुरानी दिल्ली (04452) विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं, फाजिल्का- पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन पुरानी दिल्ली की जगह अंबाला से चलेगी। दिल्ली और अंबाला के बीच इसे निरस्त करने का फैसला किया गया है।

इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है

अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस

अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर

बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर

पश्चिम एक्सप्रेस व नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस को नई दिल्ली- पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला होकर चलाया जाएगा।

नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस नई दिल्ली-शकूरबस्ती-रोहतक-जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलेगी।

चंडीगढ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-ऊना जन शताब्दी एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस, पठानकोट- पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस और जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर रोककर चलाया जाएगा। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next