भोपाल : दो साल से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए इंतजार कर रहे भक्तों के लिए बड़ी खबर है. बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए तारीखों का एलान हो गया है. दो साल से कोरोना महामारी के चलते इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया था. अब देश प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के बाद इस बार अमरनाथ यात्रा को भी मंजूरी मिल गई है. अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 11 अप्रेल 2022 से प्रारंभ होगी. अमरनाथ यात्रा के लिए भोपाल के दो बैंक सहित प्रदेश के 26 बैंकों की शाखाओं में और ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे.
शहर के ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि मंडल द्वारा श्राइन बोर्ड से मांग की गई थी अमरनाथ यात्रा के पंजीयन के लिए बैंकों की लिस्ट अति शीघ्र जारी की जाए. अब लिस्ट जारी कर दी गई है. इनमें भोपाल में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, जवाहर चौक, पंजाब नेशनल बैंक न्यू मार्केट को शामिल किया गया है. अमरनाथ यात्रा इन बैंकों में जाकर यात्रा का पंजीयन करा सकतें हैं.
हेल्थ सर्टिफिकेट बनाना अनिवार्य
यात्रा परमिट के लिए कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट बनाना अनिवार्य होता है. इसके लिए श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत डॉक्टरों द्वारा जांच के उपरांत कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, लेकिन अब तक मध्यप्रदेश की डॉक्टर की सूची जारी नहीं की गई है. इस कारण अमरनाथ जाने वाले से भक्तों में बेचैनी है, क्योंकि बगैर कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन नहीं होते है. मंडल ने श्राइन बोर्ड से मांग की है कि अधिकृत डॉक्टर की सूची शीघ्र जारी करें. साल 2022 में बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए 11 अप्रैल 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. यात्रा में एक दिन में सिर्फ 10 हजार तीर्थयात्रियों को ही पैदल यात्रा की अनुमति होगी. वही हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले भक्तों की संख्या अलग से निर्धारित की जाएगी. श्राइन बोर्ड के मुताबिक गांदरबल जिले में बालटाल से और अनंतनाग जिले के पहलगाम दोनों ही ट्रेक से एक साथ यात्रा शुरू की जाएगी.