नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने 7 दिनों का लॉक डाउन बढ़ाया गया है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू होगा। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया था। दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'कम समय के लिए लॉकडाउन का मकसद मामलों की संख्या को काबू करने के साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिए समय हासिल करना था। हालांकि, परिस्थितियां खराब से बदतर हो गई हैं। ऐसे हालात में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन को विस्तार देना ही विकल्प है।'
एक सर्वे के अनुसार, 700 व्यापारिक संगठनों में से करीब 500 लॉकडाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं। इस सर्वे में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस, साउथ एक्स और शाहदरा के कारोबारी शामिल रहे। सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा, 'अधिकतर संगठन दिल्ली में पांच से सात दिन के लॉकडाउन विस्तार के पक्ष में हैं। हालांकि, कारोबारियों ने यह साफ कर दिया है कि वह लॉकडाउन के संबंध में दिल्ली सरकार के आदेश का पालन करेंगे और स्वयं अपनी तरफ से किसी तरह का लॉकडाउन नहीं करेंगे।'