एप डाउनलोड करें

बढ़ते कोरोना को देखते हुए इस राज्य के सभी निजी कार्यालय बंद, बार - रेस्टॉरेंट भी बंद होगी सिर्फ होम डिलीवरी

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 11 Jan 2022 04:03 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किये जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई थी. सोमवार को DDMA की बैठक में दिल्ली में पाबंदियों को और कड़ा करने का फैसला लिया गया. दिल्ली के सभी निजी दफ्तरों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

राजस्थान में कोरोना कहर : सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी : नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू, विवाह समारोह में 50 लोगों को अनुमति

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी का ने ये आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार केवल जिनको छूट है वही निजी दफ्तर खुल सकेंगे. यानी दिल्ली के बाकी सब निजी दफ़्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. अभी निजी दफ़्तर 50क्षमता पर चल रहे थे, 50कर्मचारी घर से काम कर रहे थे.

अब छूट प्राप्ट श्रेणी के निजी दफ़्तर छोड़ बाकी सभी दफ़्तर बंद रहेंगे और सभी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. वहीं दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ़ रेस्टोरेंट्स से फ़ूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी.

इंदौर में कोरोना विस्फोट जारी : 1000 के करीब पहुंचे कल नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए. वहीं 14076 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 17 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. दिल्ली में अभी तक 15,68,896 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 14,77,913 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 25177 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.60 फीसदी रही.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next