हर साल 26 जनवरी के मौके पर राजपथ में गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है। इस बार भी परेड का आयोजन किया जाएगा। लेकिन ये परेड हर साल की परेड से अलग रहने वाली है। इस बार यह परेड समय से आधा घंटा देर से शुरू होगी। इससे पहले बीते 75 सालों में गणतंत्र दिवस की परेड में कभी देरी नहीं हुई।
इस बार देश में कोरोना की तीसरी लहर और उसके प्रोटोकॉल के कारण 26 जनवरी की परेड में देरी हो रही है। इसके अलावा श्रृद्धांजलि सभा के कारण भी परेड थोड़ी देर से शुरू होगी. परेड से पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद परेड शुरू होगी। हर साल गणतंत्र दिवस की परेड सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर शुरू हो जाती है। इस बार यह परेड 10 की बजाए 10:30 बजे शुरू होगी।