DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) इस वर्ष सभी वर्गों को ध्यान में रखकर एक खास हाउसिंग स्कीम ‘अपना घर आवास योजना 2025’ लेकर आया है। इस स्कीम के तहत गरीब वर्ग से लेकर उच्च वर्ग के लिए फ्लैट्स उपलब्ध हैं। डीडीए की इस स्कीम के तहत एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी के साथ ही ईडब्लूएस कैटेगरी में भी कई फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
डीडीए की अपना घर आवास योजना 2025 को 20 मई को शुरू हुई थी और यह स्कीम 26 अगस्त को बंद हो जाएगी। इस स्कीम के तहत,में सिर्फ 10 लाख रुपये में फ्लैट खरीदे जा सकते हैं और सिर्फ 50,000 रुपये में इसकी बुकिंग हो जाएगी। यह हम आपको स्कीम के बारे में जरूरी डिटेल देने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…
डीडीए की हाउसिंग स्कीम में ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) कैटेगरी के तहत सिर्फ 10 लाख रुपये में फ्लैट बेचे जा रहे हैं।
डीडीए के ये EWS कैटेगरी वाले फ्लैट नरेला पॉकेट 4 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 14 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 5 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 6 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G7 और नरेला पॉकेट 7 सेक्टर G7 में उपलब्ध हैं।
डीडीए की इस स्कीम में ईडब्लूएस कैटेगरी के तहत कुल 694 फ्लैट्स लिस्ट हैं।
अपना घर आवास योजना 2025 के तहत इन फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
ईडब्लूएस कैटेगरी में फ्लैट की शुरुआती कीमत छूट के बाद 10.00 लाख रुपये से लेकर 27.90 लाख रुपये तक है।
10 लाख रुपये वाले EWS कैटेगरी के फ्लैट्स की बात करें तो ये नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 5 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 6 सेक्टर G2 में उपलब्ध हैं और इनकी कुल संख्या 395 है। इस कैटेगरी में लिस्ट फ्लैट्स का साइज 34.6 वर्ग मीटर से लेकर 62 वर्ग मीटर है।
जिन फैमिली की वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम है। वे डीडीए के ईडब्लूएस कैटेगरी वाला फ्लैट खरीद सकते हैं। जिन फैमिली की वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक है वे इस इस फ्लैट को खरीदने के लिए पात्र नहीं होंगे।
इस स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप डीडीए की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ApnaGharYojana2025 या अपने नजदीकी डीडीए दफ्तर में विजिट कर सकते हैं।