एप डाउनलोड करें

Covaxin : तीसरे ट्रायल का रिजल्ट जारी, कोरोना के DELTA वैरियंट पर 63% और सिरियस मामलों में 93% तक असरदार

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sat, 03 Jul 2021 11:16 AM
विज्ञापन
Covaxin : तीसरे ट्रायल का रिजल्ट जारी, कोरोना के DELTA वैरियंट पर 63% और सिरियस मामलों में 93% तक असरदार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली . भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के तीसरे और अंतिम फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है. साथ ही कंपनी ने तीसरे फेज के रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं. बताया गया कि कोवैक्सिन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर भी असरदार पाई गई है.  भारत बायोटेक ने तीसरे फेज के रिजल्ट के आधार पर बताया कि कोरोना के खिलाफ Covaxin वैक्सीन ओवरऑल 77.8प्रभावी पाई गई है. 

COVAXIN : डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ है असरदार  

वहीं, दुनिया भर में दहशत फैला रहे खतरनाक डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ यह वैक्सीन 65.2असरदार पाई गई है. जबकि गंभीर संक्रमण से बचाने के लिए कोवैक्सिन 93.4प्रभावी बताई गई. Asymptomatic कोरोना मरीजों पर ये 63.6कारगर साबित हुई. 

Covaxin की एफिकेसी 77.8 

कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल से पता चला है कि इसकी ओवरऑल एफिकेसी 77.8पाई गई. जबकि कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण पर इसकी ओवरऑल एफिकेसी 93.4 प्रतिशत पाई गई. बताया गया कि कोवैक्सिन 60 साल से ऊपर वाले लोगों पर 67.8और 60 साल से कम के लोगों पर 79.4प्रभावी है. हालांकि, तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान करीब 99 वॉलंटियर्स में गंभीर साइड इफ़ेक्ट्स भी देखे गए. 

जानें किस मामले में कितनी असरदार है Covaxin

  • Asymptomatic केस: 63असरदार
  • डेल्टा वेरिएंट: 65असरदार
  • हल्के, मध्यम व गंभीर मामले: 78असरदार
  • गंभीर कोरोना केस: 93असरदार; आपको बता दें कि, कंपनी ने 130 कोरोना के पुष्ट मामलों पर ये ट्रायल किया है.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next