नई दिल्ली.
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के घर पर अभी भी तलाशी जारी, सुप्रीम कोर्ट पहुंची लीगल टीम. दिल्ली के मुख्यमंत्री की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद श्री अरविंद केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के घर जा रहे हैं. श्री अरविंद केजरीवाल के वकील रजिस्ट्रार से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशायल ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी उनके घर पर तलाशी चल रही है. खबर है कि तलाशी खत्म होने के बाद ही श्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED)लेकर जाएगी. कभी दस्तावेज और डिजिटल दस्वावेजों को जब्त किया गया है. वहीं केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और गिरफ्तारी पर तत्काल सुनवाई की मांग करेगी.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम कल मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी.