एप डाउनलोड करें

CBI ने दो प्राइवेट लोगों को 22 लाख रुपए रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ा

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Wed, 03 Sep 2025 01:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. CBI टीम में रिश्वत देने वालों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक रिवर्स ट्रैप ऑपरेशन प्लान किया और आरोपियों को दबोच किया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने इनके ठिकानों पर सर्च शुरू कर दी है.

CBI ने एक बेहद अनोखे ऑपरेशन में दो प्राइवेट लोगों को 22 लाख रुपए रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. ये पूरा मामला GST इंटेलिजेंस के एक सुपरिटेंडेंट से जुड़ा है, जिन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इस पूरे खेल का भंडाफोड़ कराया.

CBI के मुताबिक, GST इंटेलिजेंस विभाग के सुपरिटेंडेंट कुछ ऑनलाइन कंपनियों की टैक्स चोरी की जांच कर रहे थे. तभी आरोपी उनसे संपर्क में आए और केस को अपने पक्ष में करवाने के लिए 22 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश की, लेकिन अधिकारी ने रिश्वत लेने से साफ इनकार कर दिया और तुरंत सीबीआई को इसकी शिकायत दी.

इसके बाद सीबीआई ने एक रिवर्स ट्रैप ऑपरेशन प्लान किया. इस बार रिश्वत लेने वाले नहीं, बल्कि रिश्वत देने वाले जाल में फंसने वाले थे. जैसे ही आरोपी पैसे लेकर पहुंचे, सीबीआई टीम ने उन्हें वहीं दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राम सेवक सिंह और सचिन कुमार गुप्ता है.

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने इनके ठिकानों पर सर्च शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि जांच में और भी अहम सबूत मिल सकते हैं, जिससे टैक्स चोरी और रिश्वतखोरी का पूरा नेटवर्क सामने आ सकता है. मामले की जांच जारी है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next