नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) में हो रही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने बड़ा ऐलान किया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब से मेरे बाद पार्टी के सर्वेसर्वा उनके छोटे बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. पार्टी के अंदर जो भी फैसले लिए जाएंगे, वो तेजस्वी ही लेंगे. लालू के इस बायन के बाद यह साफ हो चुका है कि पार्टी की कमान पूरी तरह से तेजस्वी के हाथ में आ चुकी है.
आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में हो रहा है. यह अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा. अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही उनके उत्तराधिकारी होंगे. वही पार्टी का कामकाज देखेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण या नीतिगत मामलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. वही सारे फैसले लेंगे.