एप डाउनलोड करें

हवाई यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर : जेट एयरवेज के बाद अब Go First होगी दिवालिया : 3 दिन के लिए सभी बुकिंग कैंसिल

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 03 May 2023 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

Go First के सीईओ कौशिक खोना (Kaushik Khona) ने बताया कि गो फर्स्ट ने NCLT के पास दिवालिया कार्यवाही के लिए स्वैच्छिक रूप से एप्लिकेशन दिया है.हवाई यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. अगले 2-3 दिन में अगर आपको सफर करना है, तो जान लें कि GoFirst एयरलाइन ने अगले तीन दिनों के लिए अपनी बुकिंग बंद कर दी है.

सूत्रों ने बताया कि गो फर्स्ट एयरलाइन की 60 फीसदी से ज्यादा फ्लाइट ग्राउंडेड हो चुकी है. इन फ्लाइट्स के ग्राउंडेड हो जाने से कई सारी रूट्स पर एयरलाइन के बुकिंग कैंसिल हो रही है. इस बीच ये भी जानकारी मिली है कि Go First एयरलाइन बहुत जल्द दिवालिया हो सकती है. कंपनी ने इसके लिए NCLT के पास अप्लाई किया है.

क्यों कैंसिल हो रही हैं फ्लाइट

एविएशन रेगुलेटर DGCA को दी गई जानकारी में GoFirst ने बताया कि 4 मई तक फ्लाइट की सभी बुकिंग को बंद कर दिया है. बता दें कि इंजन और कैश फ्लो की कमी के चलते उड़ानों को कैंसिल किया गया है. इंजन की कमी के चलते एयरलाइन को लगभग अपने आधे बेड़े के साथ काम करना पड़ रहा है. एयरलाइन ने इंजन को तत्काल उपलब्ध कराने को लेकर अर्जी दी है. 

दिवालिया होने की कगार पर GoFirst

Go First एयरलाइन ने दावा किया है कि अगर विमान इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी ने उसे तुरंत इंजन सप्लाई नहीं किया तो कंपनी दिवालिया हो जाएगी. Go Air ने अमेरिका के Delaware कोर्ट में Pratt & Whitney के खिलाफ इमरजेंसी अर्जी भी दी है. Go First के सीईओ कौशिक खोना (Kaushik Khona) ने बताया कि गो फर्स्ट ने NCLT के पास दिवालिया कार्यवाही के लिए स्वैच्छिक रूप से एप्लिकेशन दिया है.

Go First की साइट पर मिल रही है ये जानकारी

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next