एप डाउनलोड करें

मध्‍य प्रदेश में बारिश से केले की फसल को हुई क्षति का होगा आकलन : सर्वे के बाद दी जाएगी राहत राशि

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 03 May 2023 12:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल (राज्य ब्यूरो) :

मध्‍य प्रदेश में पिछले दिनों ओलावृष्टि और वर्षा से ग्रीष्मकालीन मूंग के साथ केले की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। बुरहानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में केले की फसल प्रभावित हुई है। पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रभावित किसानों को राहत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। राजस्व विभाग ने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं। क्षति का आकलन करने के बाद प्रभावित किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रदेश के बुरहानपुर सहित निमाड़ क्षेत्र में किसान केले की फसल बड़े पैमाने पर होती है। तेज हवा के साथ वर्षा और ओले गिरने से फसल बर्बाद हो गई। खेत में फसल बिछ गई। किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पूरी स्थिति बताई और सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को राहत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभागों ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि संयुक्त सर्वे दल बनाकर प्राथमिकता के आधार पर क्षति का आकलन कराकर प्रतिवेदन भेजा जाए ताकि प्रभावित किसानों को राहत उपलब्ध कराई जा सके।

इनका कहना है

सर्वे प्रारंभ हो गया है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही राहत राशि का वितरण किया जाएगा।

मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव,मुख्यमंत्री सचिवालय

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next