दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा के गुंडों ने शुक्रवार को विकासपुरी में एक पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला बोला है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा जानती है वो अरविंद केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा सकती तो गंदी राजनीति कर उनकी जान लेना चाहती है. पहले फर्जी केस में जेल में इन्सुलिन रोककर तो अब जानलेवा हमला करवाकर भाजपा अरविंद केजरीवाल की जान लेना चाहती है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को परेशान करने, उनके काम रोकने की भाजपा की हर साजिश नाकाम हुई तो अब उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो दिल्ली के लोग भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे. दिल्ली वाले अपने बेटे, अपने भाई पर इस हमले का बदला भाजपा से आने वाले चुनाव में जरूर लेंगे.
आतिशी ने कहा कि भाजपा की गंदी राजनीति कहा तक गिर सकती है. उसका प्रमाण दिल्लीवालों को मिल गया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया, दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल की विकासपुरी की पदयात्रा में भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को पता है कि वो अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी को चुनाव में नहीं हरा सकती, इसलिए वो इस गंदी राजनीति पर उतरकर अरविंद केजरीवाल पर हमला करना चाहती है. उनकी जान लेना चाहती है.
उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल का बाल भी बांका हुआ तो दिल्ली के लोग भाजपा वालों से बदला लेकर रहेंगे. अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों के लिए सिर्फ नेता नहीं बल्कि उनके भाई-उनके बेटे हैं. अरविंद केजरीवाल उनके बच्चों के गार्जियन हैं जो दिल्लीवालों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हैं, तो अगर भाजपा वालों ने अरविंद केजरीवाल का बाल भी बांका किया तो पूरी दिल्लीवाले भाजपा से बदला लेंगे.