एप डाउनलोड करें

दलित परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sat, 16 Sep 2023 12:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कौशाम्बी :

  • संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दलित परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर आसपास क्षेत्र का हुजूम उमड़ पड़ा है.

हर जुबान पर थाना पुलिस दोषी थी लोगों का आक्रोश जबरदस्त था भीड़ के बीच कुछ दलाल भी मौजूद थे जिन पर 3 लाख रुपए लेने का आरोप भी भीड़ के लोग लगा रहे थे दलाल टाइप के लोगों ने पुलिस पर कुछ पत्थर फेंक कर मामले में नया रूप देकर मृतक परिजनों पर जहां क्रास केस कराने की रणनीति बनाई है.

वही इस क्रास केस की आड़ में हत्यारों को लाभ देने का प्रयास शुरू हो गया है जिससे आगे हत्यारो को लाभ मिल सके तीन लोगों की एक साथ हत्या के बाद रिश्तेदार परिवार के लोग दहाड़ मार कर रो रहे थे वह तो दुख से टूट चुके थे उनके अंदर कहां साहस था कि वह पुलिस पर ईट पत्थर बरसाते लेकिन इस मामले में भी थाना पुलिस नया रूप देने के जुगाड़ में लगी है।

गणेश साहू पत्रकार 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next