हरियाणा के जींद जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के मलिकपुर गांव में पत्नी के तलाक लेने से नाराज युवक ने कथित तौर पर पांव से मां की गर्दन दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने मां के बालों को हाथों से पकड़ लिया और पांव को उसकी गर्दन पर रखकर तब तक दबाता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मलिकपुर के रहने वाले हुकमचंद ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का विक्रम शराब पीने का आदी है। शराब पीकर हर रोज अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसे देखकर विक्रम की मां संतरो पुत्रवधू को उसके मायके छोड़ आई। इसके बाद पत्नी ने विक्रम से तलाक ले लिया। शिकायत के मुताबिक, इस बात से गुस्साए विक्रम ने मंगलवार रात को शराब के नशे में मां संतरो से मारपीट की और बाल पकड़कर संतरो को चारपाई से नीचे गिरा दिया।
जब पिता ने संतरो को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर बाहर फेंक दिया। शिकायत के मुताबिक, इसके बाद आरोपी ने संतरो के बालों को हाथों में पकड़कर अपना पांव उसकी गर्दन पर रख लिया, जिससे लगातार दबाव पड़ने से सांस रुकने से संतरो की मौत हो गई।