जशपुर : जशपुर जिले में एक 12 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इससे भी बड़ी बात ये है कि इस मामले को दबाने के लिए गाँव में एक पंचायत बुलाई गई. पंचायत में आरोपियों से इस घिनौने कृत्य के एवज में 1 लाख रुपए की मांग की गई.
पंचायत का फरमान मानते हुए आरोपियों ने 10 हजार रुपए नगद पंचायत करने वाले लोगों को दे दिया और बाकी बचे 90 हजार बुधवार को देने का वादा किया. ग्रामीणों के इस कृत्य से पीड़िता काफी आहत हुई. सूत्रों की माने तो पंचायत कर रहे पंचों ने आरोपियों से सबकुछ लिखित में लिया है. आरोपियों ने लिखित में अपना जुर्न कबूल भी कर लिया, लेकिन इस बात की भनक कांसाबेल पुलिस को लग गई और पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आ गई.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता नाबालिग है और आरोपी कांसाबेल के छेरा घोघरा गाँव के रहने वाले हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और बलात्कार की घटना में शामिल सभी चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों के नाम रामजीत, पारस, नरेश और संजय है.
आरोपियों ने 9 जुलाई 2022 को पीड़िता को जंगल ले गए और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब यह मामला सबके सामने आ गया तो आरोपी ले देकर मामले को रफा दफा करने में लग गए. एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.