एप डाउनलोड करें

राजसमंद पुलिस ने किया जुड़वा भाइयों की हत्या का खुलासा : मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई को किया गिरफ्तार

अपराध Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 07 Sep 2021 10:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पुलिस पूछताछ में हत्या करना किया कबूल : विवाद और संपत्ति के लालच में की दोनों बच्चों की हत्या

राजसमंद. राजसमंद जिला पुलिस ने खमनोर थाना क्षेत्र के सायों का खेड़ा गांव में 7 साल के जुड़वा भाइयों की हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी हैं. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि खमनोर थाने पर 2 सितंबर 2021 को बच्चों की माता चंदनी बाई ने अपने जुड़वा बच्चे तंवर सिंह और भूपेंद्र सिंह के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 3 सितंबर को उदयपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई. इसी दौरान तलाशी में गांव के पहाड़ी क्षेत्र में खेत के पास बने एक कुएं में दोनों बच्चों की तैरती हुई लाश मिली.

ये खबर भी पढ़े : अनुकंपा नौकरी की चाहत में पत्नी ने की पति की हत्या...

ये खबर भी पढ़े : Covid-19 Insurance Cover: पॉलिसी कोरोना के इलाज को सभी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करती हैं कवर, जानें कौन सा हेल्‍थ कवर है खास

इस पर पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की, तो सामने आया कि मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई की अपनी जेठानी चंदनी और सास के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. पारिवारिक कलह के कारण आए दिन उनमें झगड़ा होता था. ऐसे में 2 सितंबर को दोपहर के समय जब बच्चे घर से मां को बिना बताए बाहर निकल गए. कुछ देर बाद मां ने बच्चों को खेलते हुए नहीं देखा तो मां ने उनकी तलाश शुरू की. इसी दौरान काकी अणछी बाई को दोनों बच्चे कुएं के पास खेलते मिले. तो काकी ने मौका देखकर उसने दोनों ही बच्चों को कुएं में धक्का दे दिया. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपित अणछी बाई ने रोजाना होने वाले ग्रह कलेश और बच्चों की मौत के बाद संपूर्ण संपत्ति खुद की होने की लालसा के कारण हत्या करना कबूल किया. अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

ये खबर भी पढ़े : पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित : आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next