अपराध

अनुकंपा नौकरी की चाहत में पत्नी ने की पति की हत्या...

paliwalwani.com
अनुकंपा नौकरी की चाहत में पत्नी ने की पति की हत्या...
अनुकंपा नौकरी की चाहत में पत्नी ने की पति की हत्या...

जयपुर. जयपुर में अनुकंपा में सरकारी नौकरी पाने के लिए बैंक में काम करने वाले एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. मौत के बाद 5 दिन बाद मृतक के भाई ने करधनी थाने में 5 सितंबर 2021 रविवार को हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसमें अपनी भाभी, भतीजे व भतीजी पर पीट-पीटकर भाई की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया. मारपीट के सबूत भी सौंपे है.

यह भी पढ़े : LIC Life Insurance Policy: लैप्स पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं शुरू, LIC लेकर आई ये स्कीम

केस की जांच थानाप्रभारी श्री राजेश बाफना कर रहे हैं. पुलिस के जानकारी के अनुसार खातीपुरा में गोपालन नगर में रहने वाले जयसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उनके बड़े भाई शक्ति सिंह (उम्र 48) झोटवाड़ा में हरनाथपुरा में पत्नी सुमन कंवर, बेटे व बेटी के साथ रहते थे. वह पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करते थे. जयसिंह का कहना है कि शादी के बाद से ही बड़े भाई और भाभी में मनमुटाव रहता था. दोनों बच्चों के बड़ा होने के बाद भाभी सुमन कंवर ने बच्चों के साथ मिलकर पति शक्ति सिंह के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया.

CAR INSURANCE : क्या आपको अपनी कार के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम ज्यादा देना पड़ रहा है, ये कारण इंश्योरेंस प्रीमियम पर डालते है असर

मारपीट और चोट के निशान : मेरा बड़ा भाई जब भी घर आता था तो मारपीट और चोट के निशान दिखाता, हम रोते थे, लेकिन मजबूरी में कुछ नहीं कर सके. जयसिंह के मुताबिक अक्सर उनका भाई शक्ति सिंह घर आता. तब मारपीट करने की बात करता. वह शरीर पर आई चोट के निशान भी दिखाता था. यह देखकर हमें रोना आता था लेकिन भाभी के बर्ताव की वजह से हम कुछ कर नहीं पाते थे. शक्ति सिंह अंतिम बार 5 दिन पहले 30 अगस्त 2021 को शाम करीब 5 : 00 बजे भाई और पिता से मिलकर आपबीती बताकर गया था.

यह भी पढ़े : INSURANCE POLICY : LIC के इस प्लान में करिये इन्वेस्ट, हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये तक

पड़ौसी ने बताया बेटा जबरन अंदर ले गया : उसी दिन रात करीब 9 : 30 बजे शक्ति सिंह के पड़ौसी ने उनकी बहन को फोन कर बताया कि रात 8 : 30 बजे वह घर के बाहर बैठे थे. तभी बेटा जबरन अंदर बुलाकर ले गया. वहां अंदर झगड़े की आवाज आने लगी. कुछ देर बाद माँ व दोनों बच्चे पड़ोसी ओम की गाड़ी लेकर शक्ति सिंह को अचेत हालत में निजी अस्पताल में ले गए. वहां उसकी बहन भी पहुंच गई. तब वे उसे दूसरे अस्पताल में रैफर कर ले गए. लेकिन डॉक्टर ने शक्ति सिंह को मृत घोषित कर दिया.

विवाद बढ़ने पर एसएमएस अस्पताल में हुआ मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम : परिवारिक हंगामा होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. आरोप है कि उसमें भी चोट के निशान होना सामने आया तब छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्नी व दोनों बच्चों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया. जिसमें बताया कि भाभी अपनी बेटी को बैंक में पति की जगह अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दिलवाना चाहती थी. ऐसे में साजिश रचकर मारपीट कर मार डाला. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले में सभी पक्षों के बयान लिए जाएंगे. मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण भी सामने आना बाकी हैं. उसके बाद ही आगे की कार्यवाही शुरू होगी.

ये खबर भी पढ़े : शादी से पहले मंगेतर को शारीरिक संबंध भारी पड़ा : ब्लीडिंग से हुई युवती की मौत 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News