एप डाउनलोड करें

हत्या कर शव को दफना दिया : दो आरोपी गिरफ्तार

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sat, 28 May 2022 01:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़ : धमतरी पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है। साथ आरोपियों द्वारा दफनाए गए लाश को भी कब्र से बाहर निकालकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अरोपियों ने कल युवक की हत्या कर लाश दफना दिया था। फिलहाल मामले में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मामला अजुनी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस की टीम ने चारामा निवासी किशोर देवांगन के हत्या के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के बताए ठिकाने से मृतक की लाश को भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दो दिन के भीतर दो लोगों को मौत के घाट उतारा था। बता दें कि एक दिन पहले भी पुलिस की टीम को सोनामगर में भी पुल के नीचे लाश मिली थी। फिलहाल पुलिस दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने इस ​जघन्य अपराध को क्यों अंजाम दिया है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next