एप डाउनलोड करें

दो दोस्तों की गला दबाकर और चाकू घोपकर हत्या : तीन गिरफ्तार

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sat, 28 May 2022 01:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़ : धमतरी, चोरी की बाइक बेचने के बाद रुपये बंटवारा को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दो दोस्तों की गला दबाकर और चाकू घोपकर हत्या कर दी. आरोपियों ने एक का लाश घटना स्थल पर छोड़ दी और दूसरे की लाश घटना स्थल से 80 किलोमीटर दूर लाकर महानदी किनारे रेत में दफनाया दिया था. हालांकि पुलिस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारामा निवासी युगल किशोर देवांगन और अरूण यादव ने पिछले दिनों बाइक की चोरी की. चोरी के बाइक को बेचने के लिए अपने दोस्त बाजारपारा चारामा निवासी ईमामुद्दीन खान, नूतन ध्रुव और दयाशंकर तिवारी को दिया. तीनों ने बाइक को बेचकर रुपये आपस में बांट लिए. जबकि युगलकिशोर और अरूण यादव को पैसे नहीं दिए. ऐसे में तीनों युवकों से युगल किशोर और अरूण यादव ने पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर पुलिस को जानकारी देकर फंसाने की धमकी दी. लगातार रुपये मांगने से तंग आकर आरोपियों ने ईमामुद्दीन धान, नूतन ध्रुव और दयाशंकर तिवारी ने दोनों की हत्या करने प्लानिंग की.

वहीं आरोपियों ने पैसे देने के बहाने दोनों को बुलाकर नगरी ब्लॉक के सोनामगर क्षेत्र गए. जहां युगल किशोर और अरुण यादव को जमकर शराब पिलाई. नशे में मदहोश होने के बाद तीनों आरोपी ने युगलकिेशार और अरूण यादव की गला दबाकर और चाकू से घोपकर हत्या कर दी. अरूण यादव के शव को घसीटते हुए पुल के नीचे फेंक दिया, जबकि युगलकिशोर के शव को 2 आरोपियों ने बाइक में रखकर 80 किलोमीटर दूर ग्राम अमेठी के महानदी किनारे दफनाकर चले गए. लाश मिलने के बाद पुलिस हत्या की जांच शुरू कर दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next