पलवल. सदर थाना क्षेत्र में 12 वीं कक्षा की छात्रा को रास्ते से अगवा कर दुष्कर्म किया गया. छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच अधिकारी एएसआई अमलेश ने गुरूवार को बताया कि 18 वर्षीय लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 12 वीं कक्षा में गांव के ही स्कूल में पढ़ती है. जब घर से स्कूल आती-जाती है तो रास्ते में रहने वाला गांव निवासी नवीन छेडछाड़ करता है. गत 18 अगस्त 2021 की सुबह पीड़िता घर से स्कूल आ रही थी तो नवीन बाइक लेकर आया और उसे अपने साथ मितरोल गांव स्थित खंडर नुमा कमरे में ले गया. जहां पर नवीन ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और वापस गांव के बहार छोडक़र फरार हो गया. जाते आरोपी युवक धमकी देकर गया कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.