एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : मेनारिया समाज की समाजसेविका श्रीमती चाँदीबाई मेनारिया का निधन

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 20 Aug 2021 01:24 AM
विज्ञापन
शोक संदेश : मेनारिया समाज की समाजसेविका श्रीमती चाँदीबाई मेनारिया का निधन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खेरमालिया. मेनारिया ब्राह्मण समाज की के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री मोहनलाल जी मेनारिया की धर्मपत्नी श्रीमती चाँदीबाई मेनारिया का कल दिनांक 19 अगस्त 2021 को वृद्धावस्था में निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 अगस्त 2021 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास खेरमालिया राजस्थान से मुक्तिधाम जाएगी.

आप सर्वश्री रामकिशन मेनारिया, प्रभुलाल मेनारिया की भाभीजी एवं रामेश्वर मेनारिया, बालमुकंद मेनारिया, की पूजनीय माताजी तथा अमृतराम, शंभूलाल, नंदलाल, रूपलाल की बड़ी मम्मीजी और राजेश, दीपक की दादीजी थी. आप सहज सरल धार्मिक स्वभाव  की महिला थी. आपके चले जाने से समाज में अपूरणीय क्षति पहुंची, जिसकी इस समय पूर्ति की जाना संभव नही हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रामबिलास नागदा-बिसलवास खुर्द तहसील नीमच ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.

● शोकाकुल परिवार और समस्त ग्रामवासी ग्राम. खेरमालिया (राज.)

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next