एप डाउनलोड करें

Crime News : नाबालिक किशोर से कुकर्म के आरोपी निलंबित जज को जेल

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Nov 2021 09:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भरतपुर में 14 साल के किशोर से कुकर्म के मामले में निलंबित जज जितेंद्र गुलिया को जेल भेज दिया गया है। उसका मेडिकल करवाने के बाद उसे सिविल न्यायाधीश और अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट रेखा चौधरी के आवास पर पेश किया गया। शनिवार को अदालत में अवकाश था, इसलिए उसे जज के आवास पर पेश किया गया। शनिवार सुबह गुलिया को मथुरा गेट थाने से सीधा जांच अधिकारी सीओ सतीश वर्मा के ऑफिस ले जाया गया। वहां पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी कर आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। उसका मेडिकल हुआ, फिर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट आने तक उसे जेल में क्वारेंटाइन रखा जाएगा।

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

जाति छुपाई

गुलिया ने जांच अधिकारी द्वारा पूछताछ में अपनी जाति छुपाई। पहले उसने अपने आप को OBC वर्ग का बताया। जांच अधिकारी की बात गुलिया के पिता से हुई तब खुलासा हुआ कि वह OBC नहीं, SC वर्ग से आता है। गुलिया ने बताया की उसके पिता SC हैं और मां OBC। उसके सर्विस रिकॉर्ड में SC दर्ज है।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

क्या था पूरा मामला?

बच्चे की मां ने 31 अक्टूबर को मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया था। मां ने आरोप लगाया था कि उनका 14 साल का बच्चा एक क्लब में टेनिस खेलने के लिए जाता है। यहां जितेंद्र गुलिया नाम का जज भी आता है। गुलिया ने पहले बच्चे के साथ अपनी जान पहचान बढ़ाई। फिर उसे अपने घर ले जाने लगा। वहां बच्चे को खाने-पीने की चीजों में नशीली चीजें मिलाकर देता और उसके साथ कुकर्म करता। गुलिया के दो साथी क्लर्क अंशुल और राहुल भी बच्चे के साथ कुकर्म करते। जब यह बात बच्चे की मां को पता लगी तो उन्होंने इस बारे में गुलिया से बात की। गुलिया ने ACB के सीओ परमेश्वर लाल को बच्चे के घर भेजा और उसके परिवार को धमकियां दिलवाईं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next