एप डाउनलोड करें

22 साल की गर्लफ्रेंड से झगडे के बाद खून कर दिवार में चुनवा दिया शव, 9 साल बाद हुआ खुलासा

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sun, 11 Jun 2023 07:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बीते कुछ दिनों में इन झगड़ों में कई लड़कियों की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. ये समस्या हमारे ही देश की नहीं बल्कि अन्य देशों में भी ऐसे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हाल ही में स्पेन में एक चौंका देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है. लिवइन पार्टनर ने 9 साल पहले गर्लफ्रेंड की हत्या की थी जिसका खुलासा अब हुआ है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक सिबोरा गगनी और मार्को गियाओ रोमियो 9 साल पहले तक लिवइन में रह रहे थे. मार्को अपनी गर्लफ्रेंड सिबोरा के घर पर ही शिफ्ट हो गया था. दोनों के बीच किसी वजह से झगड़ा ज्यादा बढ़ गया और दोनों ने एक-दूसरे को छोड़ने का फैसला कर लिया. ब्रेकअप के बाद सिबोरा के बारे में कोई खोज-खबर नहीं लगी.

हाल ही में पुलिस ने मार्को को एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. मार्को को पुलिस जब पुलिस स्टेशन लेकर आई तो उसकी नजर नोटिस बोर्ड पर गई. वहां, सिबोरा गगनी के लापता होने की नोट लगी थी. जिसे देखते ही मार्को ने पुलिस के सामने अपना 9 साल पुराना गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही उसने यह भी कहा कि जिस हत्या के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, उसमें उसका कोई हाथ नहीं है.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी मार्को की निशानदेही पर पुलिस ने सिबोरा के ही घर से उसका कंकाल बरामद किया. मार्को ने बताया कि उसने 9 साल पहले सिबोरा पर चाकुओं से कई हमले कर उसकी हत्या कर दी थी. फिर उसे एक बक्से में बंद कर दो दीवारों के बीच चुनवा दिया था. इस घर में अब किराएदार रह रहे हैं. किराएदारों को जरा भी इल्म नहीं था कि जिस घर में वे रह रहे हैं, वहां किसी का शव दफन है. पुलिस सिबोरा का शव बरामद कर आगे की जांच कर रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next