एप डाउनलोड करें

मेनारिया समाज की आसावरामाता धर्मशाला में निर्माण कार्य में ढेड़ करोड़ प्रस्तावित-श्री जसराज मेहता

चित्तौड़गढ़ Published by: Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi ...✍️ Updated Mon, 12 Aug 2019 06:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेनारिया समाज की झोन स्तर पर होगी बैठक-निर्माण से संबंधित समाजजनों की बैठक संपन्न-अधिक फोटो के लिए वेबसाईट क्ल्कि करें...

आसावरामाता। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज की आसावरामाता जी धर्मशाला परिसर में धर्मशाला निर्माण समिति की एक आवश्यक बैठक विभिन्न क्षैत्र, गांवस्तर से पधारे समाजजनों के बीच संपन्न हुई। सर्वप्रथम अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, निर्माण समिति अध्यक्ष श्री अंबालाल मेनारिया सहित कई समाजजनों ने धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। धर्मशाला निर्माण को तेज गति प्रदान करने के लिए झोन स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया। अवारी माता मंदिर भदेसर जिले, चित्तौड़गढ़, राजस्थान में स्थित है। यह मंदिर चित्तौड़गढ से 40 किलोमीटर...आवाजी ने श्राप मुक्ति के लिए मंदिर का निर्माण करवाया जो आज अवारी माता के नाम से जाना जाता है।

  झोन स्तर पर होगी बैठक-विकास कार्य में आएगी तेजी

मेनारिया ब्राह्मण समाज की धर्मशाला निर्माण एवं समाज विकास कार्यों की प्रगति के लिए झोन स्तर पर बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लेते हुए अब झोन स्तर की प्रथम बैठक बारा भूंगावटी क्षेत्र में आयोजित करने का निर्णय लिया, जिससे सभी से स्वीकृति प्रदान करते हुए हर्ष व्यक्त किया। दूसरी बैठक गिर्वा झोन, तीसरी बैठक नीमच झोन, चतुर्थ बैठक इंदौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता के नेतृत्व में करने का निर्णय लिया। बेठक आयोजित करने का एक ही मकसंद है कि समाज में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों से समाजजनों को जोड़ने ओर अब तक समाज स्तर पर किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा होगी।

बैठक में कई गांवस्तर से पहुंचे समाजजन

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पालीवाल वाणी से चर्चा के दौरान बताया कि धर्मशाला निर्माण कार्य में लगभग 1 करोड़ 50 लाख का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है, जिसमे लगभग 14000 वर्गफीट की छत का काम होने जा रहा है। जिसमें से 8000 वर्गफीट की छत का निर्माण पूर्ण हो चुका है। बैठक का संचालन समाजसेवी श्री भगवतीलाल मेनारिया (खरसान) ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, निर्माण समिति अध्यक्ष, श्री अंबालाल मेनारिया, श्री भगवतीलाल मेनारिया, अर्जून लाल मेहता, पृथ्वीराज मेनारिया, मोहनलाल मेनारिया, हीरालाल मेनारिया, सोहनलाल मेनारिया, मुकेश मेनारिया, बंशीलाल मेनारिया, मोतीलाल भट्, सूरजमल मेनारिया, देवीलाल मेनारिया, नाथुलाल मेनारिया सहित उदयपुर क्षेत्र, चिरवा, रून्डेड, खरसान, मादड़ी, इंदौर, नीमच, मंदसौर सहित कई समाजजनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उपरेंक्त जानकारी इंदौर के ससमाजसेवी श्री राजेश जोशी एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंडल की सदस्य संगीता जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।


पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi ...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next