एप डाउनलोड करें

सर्व ब्राह्मण समाज ने मृत्यु भोज पर प्रतिबंध करने का लिया संकल्प

चित्तौड़गढ़ Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Fri, 05 Jun 2020 06:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चित्तौड़गढ़। सर्व ब्राह्मण समाज चित्तौड़गढ पंचवटी में स्थित हनुमान जी मंदिर के परिसर में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा मृत्यु भोज बंद करने के संकल्प के साथ सांसद सीपी जोशी जी के आतिथ्य तथा सर्व ब्राह्मण समाज के मुख्य पदाधिकारियों के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज में फैली कई कुरीतियों के कारण समाज पिछड़ रहा हैं। इन्हीं कुरीतियों में फैली मृत्यु भोज कुप्रथा एक अभिशाप बन गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी समाज तथा रिश्तेदारों के डर तथा शर्म के कारण शोक संतप्त परिवार सक्षम नहीं होने के बाद भी कर्ज लेकर या अपनी जगह जमीन बेचकर पूरे समाज तथा रिश्तेदारों को ग्यारहवीं, बारहवीं तथा तेरहवीं कर भोजन कराता है और बाद में वह कई वर्षों तक कर्ज उतारने में लगा रहता हैं।

● आप भी मौजूद थे...

इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी जी ने मौजूद समाज जनों को मृत्यु भोज नहीं करने के लिए संकल्पबद्ध किया। इस मौके पर सर्वश्री रघु शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष तरुण गौड़, परशुराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक दाधीच, परशुराम सेना संयोजक पीनू मेनारिया, रवि मेनारिया, रोहित शर्मा, कमलेश शर्मा, परशुराम सेना महिला जिलाध्यक्षा इंदिरा सुखवाल, सांस्कृतिक मंत्री अरुणा सुखवाल, उमा शर्मा प्रवक्ता, सरस्वती शर्मा, सुखवाल समाज अध्यक्ष किशन लाल सुखवाल सभी ने इस कुप्रथा को बंद करने का आह्वान किया। श्री ख्याली लाल सुखवाल, घनश्याम सुखवाल, चेतन कोड, चेतन गौड़, राशमी, मातृकुंडिया तथा अन्य आसपास के गांवों से पधारे कई गणमान्य समाजजन, मीडियाकर्मी गोपाल चतुर्वेदी, राजेश जोशी, श्यामसुंदर सुखवाल आदि उपस्थित थे। सभी ने इस कुप्रथा का विरोध करते हुए मृत्यु भोज नहीं करने का संकल्प लिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next