छत्तीसगढ़. रविवार रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। राजधानी में दिनभर बादल छाए रहने और हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार रात हुई बरसात के चलते तापमान गिरा और मौसम सुहावना हुआ। सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश और अस्थायी रूप से बाढ़/निचले इलाके में जलभराव का खतरा बरकरार है — नागरिकों से आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।