एप डाउनलोड करें

South Cinema: जिंदगी की जंग लड़ रही हैं मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र, दो दिनों तक बंद था दरवाजा, बिस्तर पर मिलीं बेहोश

बॉलीवुड Published by: PALIWALWANI Updated Wed, 05 Mar 2025 01:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

South Cinema: तेलुगू संगीत जगत से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र को हैदराबाद के निज़ामपेट स्थित उनके घर में बेहोशी की हालत में पाया गया। बताया जा रहा है कि दो दिनों तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, जिससे पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो कल्पना अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गईं।

वेंटिलेटर पर हैं कल्पना राघवेंद्र

पुलिस ने तुरंत कल्पना को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक नींद की गोलियों के ओवरडोज की वजह से ऐसा हुआ है। घटना के समय उनके पति घर पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

संगीत जगत में बड़ा नाम हैं कल्पना राघवेंद्र

कल्पना राघवेंद्र ने 5 साल की उम्र में सिंगिंग की शुरुआत की थी। वे मशहूर प्लेबैक सिंगर, संगीतकार और अभिनेता टी. एस. राघवेंद्र की बेटी हैं। 2010 में उन्होंने मलयालम म्यूजिक रियलिटी शो ‘स्टार सिंगर’ जीतकर प्रसिद्धि पाई थी।

अब तक, कल्पना ने 1500 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं और दुनियाभर में 3000 से ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हैं। उन्होंने ए.आर. रहमान और इलैयाराजा जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है।

बिग बॉस में भी दिख चुकी हैं कल्पना राघवेंद्र

सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, कल्पना राघवेंद्र ने रियलिटी टीवी में भी हाथ आजमाया। वे ‘बिग बॉस तेलुगु’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं, जिसे नागार्जुन अक्किनेनी होस्ट कर रहे थे। हालांकि, वे 11वें स्थान पर शो से बाहर हो गई थीं।

फिलहाल कैसी है कल्पना की हालत?

कल्पना को निज़ामपेट के वर्टेक्स पीस विलेज अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था। फिलहाल, उनकी हालत को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वे अब खतरे से बाहर हैं। उनके होश में आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next