एप डाउनलोड करें

अटल सीरियल के माध्यम से श्रेया कुळकर्णी का हिंदी धरावाहिक में प्रवेश

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Thu, 01 Feb 2024 12:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

श्रेया कुळकर्णी को सभी लोग मराठी इंडस्ट्री के लिये जानते हैं. टीवी पे आने वाले जाने माने शो में अब आप देख पायेंगे श्रेया को. एक अनोखे अंदाज में.

श्रेयाजी कहती है कि ये अनोखे शो की तलाश में श्रेया कई महीनो से थी. श्रेया चुन के ऑडिशन देती है और ‘अटल’ के ऑडिशन के बारे मे खबर आते ही श्रेया चल पडी, अपने सपने को एक और सीढी देते हुए.

श्रेया ने कहा कि अटल सीरियल के लिये उन्होने 2-4 बार ऑडिशन और लुक टेस्ट दिया हैं. ‘अटल’ सीरियल हमारे अटल बिहारी वाजपेयीजी की जीवनी पर आधारित हैं. और श्रेया को इस सीरियल में किरदार निभाने का मौका मिलने पर श्रेया ‘अटल’ सीरियल के यूफ़ोरिया प्रोडक्शन को धन्यवाद देती हैं.

‘दामिनी’ नामक एक पात्र श्रेया इस सीरियल में निभाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस प्रोजेक्ट के लिये श्रेया ने टीवी का भी खास शुक्रिया अदा किया हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next