एप डाउनलोड करें

झूठ बोलकर बॉलीवुड अभिनेता के घर में घुसी दुबई की रहने वाली महिला, पुलिस ने लिया एक्शन

बॉलीवुड Published by: PALIWALWANI Updated Wed, 28 May 2025 10:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सलमान खान के बाद आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन एक महिला घुस गई। मामला 26 मई का है,पुलिस ने आदित्य रॉय कपूर से मिलने के बहाने बांद्रा स्थित उनके घर में कथित तौर पर घुसने के आरोप में दुबई की एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला पर जबरन एक्टर के घर में घुसने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, महिला सोमवार शाम करीब 6 बजे आदित्य के बांद्रा वेस्ट स्थित घर पर पहुंची थी और उस वक्त एक्टर शूटिंग के लिए बाहर गए हुए थे।

एक्टर की हाउस हेल्प संगीता पवार ने दरवाजा खोला तो महिला ने पूछा कि क्या ये आदित्य रॉय कपूर का घर है, जब संगीता ने हां कहा तो महिला ने बताया कि वो आदित्य को कपड़े और गिफ्ट देने आई है, जिसके बाद पवार ने उसे घर के अंदर आने दिया। पुलिस शिकायत में कहा गया है कि जब पवार ने महिला से पूछा कि क्या उसका कपूर से मिलने का समय तय है, तो उसने बताया कि वो शाम 6 बजे उससे मिलने वाली है। कुछ देर बाद एक्टर घर आए और पवार ने उसे बताया कि महिला उससे मिलने के लिए इंतजार कर रही है तो वो हैरान रह गए।

एक्टर ये बात सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने अपनी हाउस हेल्प से कहा कि वो उस महिला को नहीं जानते। महिला ने एक्टर के पास आने की कोशिश की तो उनकी हाउस हेल्प ने महिला को जाने के लिए कहा। लेकिन वो नहीं मानी और उसने कहा कि वो आदित्य से मिलकर ही जाएगी। इसके बाद पवार ने घर के मैनेजर को बुलाया और पुलिस में शिकायत की गई।

पवार की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ घर में जबरन घुसने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे नोटिस भेजा है। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर महिला ने खुद को दुबई के लिवान की रहने वाली गजाला जकारिया सिद्दीकी बताया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस को कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिससे संकेत मिलता है कि उसके इरादे आपराधिक हो सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले 22 मई कोके घर में भी एक महिला रात के 3 बजे घुस आई थी। उसने कहा था कि उसे सलमान खान ने ही मिलने के लिए बुलाया है। इन दिनों एक्टर्स की सुरक्षा में सेंध लगाने की ये दूसरी खबर है। महिला से एक दिन पहले एक लड़के ने भी सलमान खान के घर जबरन घुसने की कोशिश की थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next