एप डाउनलोड करें

ड्राइवर से बोला था, औकात क्या है तुम्हारी? मुख्यमंत्री ने शाजापुर कलेक्टर को हटाया

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 03 Jan 2024 01:20 PM
विज्ञापन
ड्राइवर से बोला था, औकात क्या है तुम्हारी? मुख्यमंत्री ने शाजापुर कलेक्टर को हटाया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शाजापुर. शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने ‘औकात’ वाले बयान पर माफी मांग मांगने के बाद अब सरकार ने कलेक्टर को हटा दिया है. मामले ने तूल पकड़ा तो राजधानी भोपाल से कलेक्टर से जवाब मांगा गया और आज मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया की अभद्र भाषा का उपयोग करने पर कलेक्टर को हटा दिया गया है और आगे से ऐसा ना हो उसके लिए सभी अधिकारीयों को चेतावनी दी गयी है. 

क्या कहा था कलेक्टर ने

कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया, ”जिला और पुलिस प्रशासन ने जिले के 250 ड्राइवर्स की मीटिंग बुलाई थी. दरअसल, सोमवार को उनमें से कई ड्राइवर्स ने काफी उपद्रव मचाया था. इसी के चलते कलेक्टर ऑफिस में मीटिंग बुलाकर ड्राइवर्स को समझाइश दी जा रही थी कि कानून को हाथ में न लें. प्रजातांत्रिक तरीके से अपना विरोध जताएं. इसी दौरान मीटिंग में शामिल एक शख्स बार-बार पर खलल डाल रहा था और कह रहा था कि 3 जनवरी तक मांगें नहीं मानी तो हम किसी भी स्तर पर जा सकते हैं. उसी दौरान यह शब्द मेरे मुंह से निकल गए गए थे. यदि किसी को मेरी बातचीत से दुख पहुंचा हो तो माफी चाहता हूं.”

हिट एंड रन : नए कानून के विरोध में आंदोलन

दरअसल, केंद्र सरकार के ‘हिट एंड रन’ को लेकर नए कानून के विरोध में मध्य प्रदेश के शाजापुर में ड्राइवर एसोसिएशन ने सोमवार और मंगलवार को उग्र आंदोलन किया. प्रदर्शन करते हुए हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. इसी मामले में मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा.

कलेक्टर की समझाइश के बीच एक ड्राइवर बोल पड़ा, अच्छे से बोलो. अगर 3 तारीख तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह सुनते ही कलेक्टर भड़क उठे और बोले, गलत क्या है इसमें? समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?

ड्राइवर ने कहा, यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं. कलेक्टर ने कहा, लड़ाई ऐसे नहीं होती है. कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न ले. आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next