एप डाउनलोड करें

MP के सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी कक्षाएं शुरू

भोपाल Published by: Anil Bagora Updated Tue, 12 Jul 2022 01:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : म.प्र. के पांच जिलों भोपाल, सीहोर, छिंदवाड़ा, सागर और शहडोल (Bhopal, Sehore, Chhindwara, Sagar and Shahdol) के करीब डेढ़ हजार सरकारी स्कूलों में इस साल से नर्सरी कक्षा में प्रवेश की शुरुआत की गई है।

बच्चों को फ्री दाखिले के साथ कॉपी-किताब मुफ्त में मिलेगी। उन्हें टॉफी-बिस्किट के अलावा अन्य अल्पाहार भी दिया जाएगा। स्कूल चार घंटे का होगा। चार साल की उम्र पूरी होने पर केजी 1 और पांच साल में कक्षा केजी 2 में प्रवेश दिया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्री प्रायमरी का कांसेप्ट सामने आया है। मप्र के सभी सरकारी स्कूलों में अगले शिक्षा सत्र से योजना का विस्तार किया जाएगा। उधर, केंद्रीय विद्यालय संगठन भी अगले सत्र से अपने स्कूलों में प्री प्रायमरी की कक्षाएं शुरू करेगा। पृथक से एक विंग होगी।

मप्र में प्रयोग के तौर पर शुरू की गई कक्षाओं में बच्चों के साथ सीधे संवाद की व्यवस्था है। उनके साथ प्रकृति और भू सम्पदा से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। विषय वस्तु एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम विशेषज्ञों के तैयार की गई है। अब तक नर्सरी में प्रवेश की व्यवस्था सिर्फ निजी स्कूलों में ही थी, जबकि सरकारी स्कूल में कक्षा पहली से प्रवेश दिया जाता था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next