इंदौर : इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के डॉ. बी. एस. सैत्या के द्वारा 11 जुलाई 2022 को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 61 पॉजिटिव मरीज मिले, 406 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना से आज किसी की भी मौत नहीं हुई. 56 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. आज दिनांक तक 1464 जनों की मौत हुई वहीं आज दिनांक तक प्राप्त सेम्पल रिपोर्ट की संख्या 3819090 हुई. कुल पॉजिटिव सेम्पल संख्या 209264 रही.आज टेस्ट किए गए कुल सेम्पल की संख्या 311 थी वहीं 247 निगेटिव सेम्पल की संख्या रही तथा 1 मरीज की रिर्पोट रिपिट मिली.
इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर जिला प्रशासन के होश उड़ा रखे हैं, क्योंकि हालही में नगरीय चुनाव में तमाम भीड़ भरे चुनावी माहौल में राजनीति दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ जनता ने बिना मास्क के चुनाव प्रचार-प्रसार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Coronavirus cases) के इंदौर में बदलते मौसम के साथ एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के चलते ऐसा लग रहा है कि यह शहर एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) बनने की ओर बढ़ रहा है.
कभी प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से जाना जाने वाला शहर इंदौर आज देश भर में अपनी सुन्दरता और स्वच्छता के लिए जाना जाता है. स्वच्छता में लगातार पांच बार नम्बर वन का तमगा हासिल करने वाला इंदौर एक बार फिर कोरोना महामारी के चलते कोरोना का हॉटस्पॉट बनने की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.