एप डाउनलोड करें

नई शिक्षा नीति : बीकॉम, बीए, बीएससी में 80 के बजाय 70 अंकों की होगी थ्योरी

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 12 Feb 2022 10:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद प्रथम बार होने वाली यूजी के कोर्स परीक्षा में मूल्यांकन का नया सिस्टम लागू किया गया. बीकॉम, बीए और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा में मूल विषयों में थ्योरी का पेपर 80 के बजाय 70 अंकों का होगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन 20 के बजाय 30 अंकों के आधार पर होगा. यूनिवर्सिटी को मई में होने वाली परीक्षा में यही सिस्टम लागू करना होगा. बता दे कि क्लास में अटेंडेंस के भी 10 अंक अतिरिक्त मिलेंगे. फिलहाल कोविड-19 की परिस्थितियों में इसमें ऑनलाइन क्लास की अटेंडेंस को भी शामिल किया जाएगा.

लागू होगा सिस्टम : थ्योरी परीक्षा में 70 अंक की होगी. पास होने के लिए 23 अंक लाना अनिवार्य होगा. जबकि एग्जाम यूनिवर्सिटी आयोजित करेगी. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की शृंखला रहेगी. 30 अंकों का होगा, न्यूनतम 10 अंक लाना होंगे. आंतरिक मूल्यांकन कॉलेज स्तर पर होगा. इसमें 10 अंकों की क्लास में प्रश्नोत्तरी होगी. 10 अंक क्लास में उपस्थिति के रहेंगे. जबकि 10 अंक असाइंमेंट के भी रहेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next