भोपाल. मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का दौर जारी है, शनिवार सुबह नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमानमें काफी गिरावट देखी गई. इस दौरान रतलाम, नीमच और सीहोर में शीतल दिन तो वहीं रायसेन और शाजापुर में तीव्र शीतल दिन रहा.
मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दौरान सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. अगले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश होने की संभावना नहीं है.
शनिवार सुबह भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी और उत्तरी छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जबकि नीमच, आगर, मंदसौर, उत्तरी रतलाम, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, दक्षिणी छतरपुर, पन्ना, उत्तरी सतना और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता ग्वालियर हवाई अड्डे पर शून्य मीटर रही, शिवपुरी में 50 मीटर से कम, खजुराहो हवाई अड्डे पर 100 मीटर और नौगांव, टीकमगढ़ और मंडला में 500-1000 मीटर दर्ज की गई.
अगले तीन दिन के लिए इस स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट 19 जनवरी 2025 के लिए मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, धार, रतलाम, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, मउगंज, मैहर, सीधी और सिंगरौली के लिए घने से अति घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.
कोहरे का येलो अलर्ट जारी : 20 जनवरी 2025 के लिए विभाग ने श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर के लिए मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 जनवरी 2025 के लिए मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में घने से अति घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है.
एक ट्रफ गुजरात से उत्तरी राजस्थान तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर पूर्वी हवाओं के बीच स्थित है। उत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 241 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं।