एप डाउनलोड करें

Kamal Nath’s mobile phone hacked : कमलनाथ का मोबाइल फोन हैक : मांगे 10-10 लाख रुपये

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 12 Jul 2023 08:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का मोबाइल फोन हैक हो गया है. हैकर्स ने कथित तौर पर विधायकों समेत कई कांग्रेस नेताओं से 5 से 10 लाख रुपये तक की रकम की मांग की. मामले में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, विधायक सतीश सिकरवार और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह जैसे कांग्रेस नेताओं को पैसे मांगने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया. शक होने पर बाद में पता चला कि ये कॉल फर्जी थीं. फिलहाल क्राइम ब्रांच हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

इसके बाद गोविन्द गोयल ने फोन करने वाले शख्स को घर बुलाया और कांग्रेस नेताओं को कॉल कर के बुला लिया. जैसे ही दो लोग गोविन्द गोयल के बंगले पर पैसे लेने आए तो उन्हें घेर लिया गया और पहले तो उनके साथ मारपीट की गयी फिर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सागर सिंह परमार और पिंटू परमार बताया गया है. दोनों युवक गुजरात के रहने वाले हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next