एप डाउनलोड करें

जन चेतना मंच ने जावरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 10 वीं मर्तबा दिया ज्ञापन

भोपाल Published by: जगदीश राठौर Updated Wed, 04 Oct 2023 01:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुख्यमंत्री की  घोषणा : 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों को स्थाई अधिमान्यता दी जाएगी

भोपाल : (जगदीश राठौर) 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला विकास एवं कल्याण कार्यों पर अध्ययन  के लिए करने के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से प्रतिवर्ष पांच महिला पत्रकारों को फैलोशिप दी जाएगी.

छोटे समाचार पत्र को एक वर्ष में 6 मर्तबा विज्ञापन देने की व्यवस्था की जाएगी तथा 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों को स्थाई अधिमान्यता कार्ड प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान की इस घोषणा का मीडिया कर्मियों ने करतल ध्वनि कर हर्ष व्यक्त किया. कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने पत्रकारों से मुलाकात की.

जन चेतना मंच जावरा का प्रतिनिधि मंडल भोपाल में 28 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मीडिया सेंटर भूमि पूजन समारोह में स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं मंच के महामंत्री जगदीश राठौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नीरज मंडलोई से मिला । इस अवसर पर पत्रकार शिरीष सकलेचा एवं भेरूलाल मालवीय उपस्थित रहे.

मीडिया सेंटर के भूमि पूजन कार्यक्रम में रतलाम जिले से भोपाल जाते हुए  (बाएं से दाएं ) पत्रकार जगदीश राठौर, शिरीष  सकलेचा, दिनेश दवे, मनोज मुंडेवरा, मुबारक शेरानी, भेरूलाल मालवीय, बसंत मालवीय, ऋषि कुमार शर्मा, उपेंद्र पाटोदिया, जनसंपर्क अधिकारी शकील अहमद खान, रमेश सोनी, बाबूलाल चौधरी, उत्तम शर्मा, धनंजय भट्ट, रईस खान, हेमंत भट्ट, नरेंद्र सिंह डोडिया, राधेश्याम अरोड़ा एवं इरफान खान ने कार्यक्रम में उपस्थिती दर्ज कराई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next