एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : सैलरी में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Fri, 24 Mar 2023 02:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए आज का दिन खुशखबरी वाला रहा. अब इन कर्मचारियों के मासिक वेतन में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई हैं. राज्य स्तरीय श्रम सलाहकार मंडल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया हैं. हालांकि अभी तक इस निर्णय की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

मध्य प्रदेश के शासकीय और अर्ध शासकीय विभागों में कार्यरत कई दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को ₹10 हजार रुपए मासिक वेतन भी नहीं मिल रहा था. कर्मचारी संघ सरकार से कुशल, अर्ध कुशल, अकुशल श्रमिक के रूप में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में वर्तमान महंगाई के अनुपात में वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे. कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक पांडे ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगठन ने इसका खाका तैयार करके मंडल को सौंपा था. मंडल ने काफी गहन विचार करने के बाद संगठन की मांगो पर हरी झंड़ी पर मोहर लगा दी.

मंडल को विभिन्न विभागों में ज्ञापन भी सौंपे गए थे. यह वेतन वृद्धि 1 अप्रैल से सितंबर तक के लिए लागू होगी. मंहगाई के दौर में इससे करीब प्रदेश के 50 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को फायदा होगा. अर्द्ध शासकीय विभागों में सिर्फ भोपाल दुग्ध संघ है, जिसने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सभी श्रेणियों के लिए पहले ही वेतन बढ़ा दिया था.

शिवराज सरकार के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में मासिक 25 फीसदी वृद्धि को लेकर राज्य भर के दैवेभो खुश हैं और कर्मचारी संगठनों ने सरकार का आभार जताया है। 

किसकी कितनी सैलरी बढ़ी 

  • कुशल श्रमिक - प्रतिमाह वेतन 9 हजार 653 रुपए से बढ़कर 12 हजार 12 रुपये मिलेगा. 

  • अर्धकुशल श्रमिक - प्रतिमाह वेतन 9 हजार 445 से बढ़कर 11 हजार 752 रुपए मिलेगा. 

  • अकुशल श्रमिक - प्रतिमाह वेतन 9 हजार 233 रुपए से बढ़कर 11 हजार 466 रुपये मिलेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next