एप डाउनलोड करें

पिता को आया सर तन से जुदा का मैसेज : इंजनीयरिंग स्टूडेंट की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 26 Jul 2022 11:29 AM
विज्ञापन
पिता को आया सर तन से जुदा का मैसेज : इंजनीयरिंग स्टूडेंट की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक इंजनीयरिंग स्टूडेंट की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। रविवार को हुई इस घटना से पहले उसके पिता के मोबाइल पर 'सर तन से जुदा' मैसेज भेजा गया है। इंजनीयरिंग स्टूडेंट की मौत की गुत्थी पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है। इसे सुलझाने के लिए पुलिस क्रिप्टो करेंसी का एंगल भी खंगाल रही है। 

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि निशांक ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था, जिसमें शायद उसे घाटा हो गया था। उसे कितना नुकसान हुआ था, यह अभी पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

नर्मदापुर के तहसील सिवनी-मालवा का रहने वाला 21 साल का निशांक भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवें सेमेस्टर का छात्र था। रविवार को उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में कटी मिली। ट्रेन की टाइमिंग, सीसीटीवी फुटेज और प्राथमिक पोस्टमॉर्टम की

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही है। मृतक के पिता उमाशंकर राठौर को घटना से ठीक पहले मोबाइल पर एक मैसेज मिला है, जिससे उससे मौत पर सस्पेंस बढ़ गया है। उस मैसेज में लिखा है कि "राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था... गुस्ताख ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।'' निशांक की

रायसेन के एएसपी अमृत मीणा के अनुसार निशांक के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया था। उसी समय निशांक के पिता को वॉट्सऐप पर मैसेज आया। उसने अपने दोस्त को 5.48 पर रिप्लाई किया है। करीब 6.05 पर जीटी एक्सप्रेस वहां से गुजरी। ट्रेन के नीचे आकर उसकी मौत हुई है। 6.13 पर दूसरी लाइन से साई नाथ एक्सप्रेस गुजरी तो उसके लोको पायलट ने पटरी पर लाश देखी और इसकी सूचना दी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next