एप डाउनलोड करें

सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा : 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा

भोपाल Published by: जगदीश राठौर Updated Fri, 22 Oct 2021 11:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • 50 प्रतिशत राशि अक्टूबर के वेतन में जुड़कर आएगी.

  • राज्य सरकार का बड़ा फैसला : कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया.

  • महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा : 2 वेतनवृद्धि भी मिलेगी.

भोपाल : (जगदीश राठौर...) मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. काफी समय से इंतजार के बाद सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. इस प्रकार कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 20 फीसदी हो गया है. इससे पहले कुल महंगाई भत्ता 12 फीसदी मिलता था. सरकारी कर्मचारी काफी समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे. यह बढ़ोत्तरी नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगी. प्रदेश की आर्थिक स्थिति के कारण सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि पर भी रोक लगा दी गई थी.

सरकार के मुताबिक नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले 50 फीसदी एरियर को अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा. जबकि लंबित वेतनवृद्धि की बची हुई राशि का पचास फीसदी, फरवरी 2022 के वेतन में जोड़ा जाएगा. वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों को 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने पर 630 करोड़ रुपए और वेतनवृद्धि का लाभ देने पर 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. यही वजह है कि सरकार ने इसे दो किश्तों में देने का फैसला किया है.

अक्टूबर से ही मिलेगा लाभ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के कर्मचारी सच्चे अर्थों में कर्मयोगी हैं। कोविड काल में हमारे प्रदेश के कर्मचारियों ने जो सेवा दी है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। कोविड की दो लहरों के कारण एक तरफ हमारे राजस्व में भारी कमी आए। सभी व्यापार और उद्योग ठप्प जैसे रहे। एक तरफ खजाने में पैसा नहीं बचा। दूसरी तरफ कोविड के इलाज के लिए भारी धनराशि हमें खर्च करना पड़ी। इसलिए वेतन वृद्धि को स्थगित रखा था और महंगाई भत्ता भी नहीं बढ़ा पाए थे। इसलिए हमने फैसला किया है कि सभी शासकीय सेवकों को 20 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। यह अक्टूबर से जुड़कर मिलेगा।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next