भोपाल : कोरोना के बाद अब मंकी पॉक्स का खतरा लोगों के बीच भय का माहौल बना रहा है. पहले कोरोना ने भी इसी प्रकार दस्तक दी थी. विदेशों से शुरू होकर मध्यप्रदेश में पहुंचा था. ऐसे में अफ्रीकी देशों में फैल रहे मंकी पॉक्स को देखते हुए सरकार ने मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके.
जानकारी के अनुसार मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत अफ्रीकी देशों से लौटने वाले संदिग्ध मरीजों को पहले होम आईसोलेशन में रखा जाएगा. वहीं विदेशों से लौटने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी. बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रदेश में मंकी पॉक्स का एक भी केस नहीं है. ऐसे में अभी से एतिहात बरतेंगे, तो निश्चित ही इस संक्रमण से बचा जा सकेगा.