इंदौर : एक हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह पिछले छह माह से ट्रैफिक में अपनी सेवाएं दे रहे थे. बताया जाता है कि सुबह वह घर के बाहर घूम रहे थे. इसके बाद उन्होंने घर में जाकर फांसी लगा ली. सूचना के बाद स्टाफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक घटना जोशी मोहल्ले की है.
यहां रहने वाले 50 वर्षीय रामकुमार मिश्रा ने अपने घर की गैलरी में फांसी लगाकर जान दे दी. लोगों ने सुबह उन्हें देखा तो बेटे ऋषभ को जगाया. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मिश्रा वर्तमान में ट्रैफिक थाने में पदस्थ थे. उनका एक बेटा और बेटी है. बेटा पढ़ाई कर रहा है. जबकि बेटी की शादी हो चुकी है. पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिसमें मिश्रा सुबह पांच बजे टहलने के लिए घर से बाहर जाते दिखाई दिए है. फिलहाल पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है.